हिस्सा-3 शादी
हिस्सा-3
शादी
निकाह किसी भी महीने में करना मसलन मुहर्रम या सफर में या किसी भी तारीख मसलन 3,13,23 और 8,18,28 को मना नहीं है ये अवाम में गलत मशहूर है
📕 अलमलफूज़,हिस्सा 1,सफह 36
शादी से पहले लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे को देख सकते हैं ये जायज़ है मगर बात-चीत या मुलाक़ात शुरू कर देना ये नाजायज़ है
📕 अबू दाऊद जिल्द 1,सफह 284
📕 तिर्मिज़ी,जिल्द 1,सफह 129
📕 इब्ने माजा,सफह 134
📕 रद्दुल मुख्तार,जिल्द 5,सफह 258
📕 बहारे शरीयत,हिस्सा 16,सफह 79
वलीमा बाद ज़ुफाफ करना सुन्नत है बेहतर है कि शबे ज़ुफाफ की सुबह को अपने दोस्त और अहबाब की दावत की जाये वरना दूसरे दिन भी हो सकती है मगर इससे ज़्यादा ताखीर करना खिलाफे सुन्नत है
📕 बहारे शरीयत,हिस्सा 16,सफह 31
ये वबा भी हमारे मुआशरे में बड़ी तेज़ी से फैल गई है अब तो लोग एक एक हफ्ते के बाद वलीमा करते हैं,हालांकि शरीयत की नज़र में ये वलीमा हरगिज़ नहीं है हां इसे मैरिज पार्टी ज़रूर कह सकते हैं
एक मर्द का इन औरतों से निकाह हराम है:-
- मां सगी हो या सौतेली
- बहन सगी हो या सौतेली
- नानी ख्वाह कितनी पुश्तों का फासला हो
- दादी ख्वाह कितनी पुश्तों का फासला हो
- बेटी अपनी हो या सौतेली
- पोतीनवासी
- खाला युंही खाला की खाला
- फूफी युंही फूफी की फूफी
- भांजी और उनकी बेटियां
- भतीजी और उनकी बेटियां
- दूध के रिश्ते की बहन
- बाप सगा हो या सौतेला
- भाई सगा हो या सौतेला
- नाना ख्वाह कितनी पुश्तों का फासला हो
- दादा ख्वाह कितनी पुश्तों का फासला हो
- बेटा अपना हो या सौतेला
- पोता
- नवासा
- चाचा युंही चाचा के चाचा
- मामू युंही मामू के मामू
- भांजे और उनके बेटे
- भतीजे और उनके बेटे
- दूध के रिश्ते के भाई
📕 बहारे शरीयत,हिस्सा 7,सफह 19
📕 मुस्लिम,जिल्द 1,सफह 466
📕 इब्ने माजा,सफह 138
दूध पिलाने कि मुद्दत 2 साल है मगर रज़ा'अत के लिए ढाई साल,मतलब ये कि किसी औरत ने ढ़ाई साल के बच्चे को दूध पिला दिया तो वो और इसके खुद के बच्चे आपस में रज़ाई भाई बहन हो गए,अब उसका इसके लड़के या लड़कियों से निकाह नहीं हो सकता होगा तो हराम होगा,हां ढ़ाई साल से ज़्यादा के बच्चे को दूध पिलाया तो जब तो रज़ा'अत साबित नहीं होगी मगर ढ़ाई साल से ज़्यादा उम्र के बच्चे को दूध पिलाना हराम है
📕 बहारे शरीयत,हिस्सा 7,सफह 29
युंही बीवी की मौजूदगी में उसकी बहनों से चाहे सगी हो या रज़ाई उसकी खाला से उसकी फूफी से सबसे निकाह हराम है,हां अगर बीवी को तलाक़ दे दिया तो इद्दत गुज़रने के बाद इनसे निकाह हो सकता है मगर सास हराम ही रहेगी
📕 मुस्लिम,जिल्द 1,सफह 452
अगर माज़ अल्लाह किसी से ज़िना किया तो उसकी मां और उसकी लड़कियां सब हमेशा के लिए मर्द पर हराम हो गई इसी तरह औरत के लिए उसका बेटा और उसका बाप हमेशा के लिए हराम बल्कि माज़ अल्लाह ज़िना तो दूर की बात अगर शहवत के साथ मर्द व औरत ने सिर्फ एक दूसरे को छू लिया तब भी हुरमते मसाहिरत साबित हो जाएगी और औरत की मां और बेटियां मर्द पर और मर्द का बाप और बेटा औरत पर हमेशा के लिए हराम हो गए
📕 हिदाया,जिल्द 2,सफह 289
ऐसा हिजड़ा जिसमें मर्द व औरत दोनों की अलामतें पायी जाए और साबित ना हो कि उसे मर्द कहें या औरत तो ऐसे से ना किसी मर्द का निकाह हो सकता है और ना किसी औरत का,अगर हुआ तो बातिल होगा युंही मर्द का परी से और औरत का जिन्न से निकाह नहीं हो सकता
📕 बहारे शरीयत,हिस्सा 7,सफह 5
दूल्हे को सिर्फ फूलों का सेहरा पहनना जायज़ है
📕 अलमलफूज़,हिस्सा 1,सफह 38
युंही दुल्हन को सजाना मुस्तहब है बल्कि हदीसे पाक में आता है कि औरत को चाहिए कि अपने हाथों में मेंहदी लगाये रहे कि उसका हाथ मर्द के हाथ से मुशाबह ना हो और ज़्यादा ना हो तो सिर्फ नाखून ही रंग ले और मेरे आलाहज़रत फरमाते हैं कि दुल्हन का अपने आपको शौहर के लिए सजाकर रखना उसके नफ्ल नमाज़ और रोज़ो से बेहतर है,और कुंवारी लड़कियों का भी बे ज़ेवर रहना मकरूह है उम्मुल मोमेनीन सय्य्दना आयशा सिद्दीक़ा रज़ियल्लाहु तआला अंहा फरमाती हैं कि औरत का बे ज़ेवर नमाज़ पढ़ना मकरूह है अगर कुछ ना मिले तो गले में एक डोरा ही डाल ले
📕 फतावा रज़वियह,जिल्द 9,सफह 364
हमारे यहां जब लड़की की रुखसती होती है तो अक्सर देखा गया है कि लड़की का भाई उसकी गाड़ी वग़ैरह पर कुल्ली करते हैं ये बे अस्ल है बल्कि रिवायत में ये आता है कि
जब लड़की को रुख्सत करें तो एक प्याले पानी पर ये दुआ अल्लाहुम्मा इन्नी ओइज़ोहा बेका वज़ुर्री यताहा मिनश शैतानिर रजीम اللهم انى اعيذها بك وذريتها من الشيطن الرجيم पढ़कर दम करे और इस पानी से दुल्हन के सर और सीने पर छींटे मारे फिर दूल्हा को बुलायें और एक प्याले पानी पर ये दुआ अल्लाहुम्मा इन्नी ओइज़ोहु बेका वज़ुर्री यताहु मिनश शैतानिर रजीम اللهم انى اعيذه بك وذريته من الشيطن الرجيم पढ़कर दम करें और उसके भी सर और सीने पर छिड़क दें
📕 हसन हुसैन,सफह 249
जब दुल्हन ससुराल पहुंचे तो घर वालों को चाहिए कि उसका पैर धोकर मकान के चारो तरफ छिड़कें ये बाईसे बरक़त है
📕 फतावा रज़वियह,जिल्द 1,सफह 455
Be Continuee .... . हिस्सा-4 Back .... . हिस्सा-2
COMMENTS