रमज़ान मुबारक
रमज़ान मुबारक
हिस्सा_07
_______________
ह़ज़रते अबू ह़ुरैरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने कहा कि ह़ुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि जो शख्स रोज़ा रख़ कर बुरी बात कहना, और उस पर अमल करना तर्क न करे तो ख़ुदा ए तआला को उसकी परवाह नहीं कि उसने ख़ाना पीना छोड़ दिया
📕📚बुखारी शरीफ़ जिल्द 1 सफह 255 किताबुस्सोम
📕📚अनवारुल ह़दीस सफह 194
ह़जरते अबू ह़ुरैरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हु कहते हैं कि ह़ुज़ूर सल्लल्लाहु त आला अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया इस माह में जहन्नुम के दरवाज़े बन्द हो जाते हैं जन्नत के दरवाज़े खुल जाते हैं और सरकश शयातीन क़ैद कर लिये जाते हैं
📕📚अह़मद निसाई जिल्द 1 सफह 299
📕📚मिश़कात शरीफ़ सफह 173
📕📚 ब ह़वाला अनवारुल हदीस,सफह 192
📕📚बहारे शरीयत जिल्द 1 हिस्सा 5 सफह 958
माहे रमज़ान में हर पल फरिश्ते उम्मते मुहम्मदिया के लिए अस्तग़फार करते हैं
📕📚 बहारे शरीयत,हिस्सा 5,
हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम फरमाते हैं कि अगर लोगों को मालूम हो जाये कि रमज़ान क्या है तो वो ये तमन्ना करेंगे कि पूरा साल ही रमज़ान हो जाये
📕 📚क्या आप जानते हैं,सफह 371
जो कोई रमज़ान के महीने में इल्मे दीन की महफिल में हाज़िर होगा तो उसके हर क़दम के बदले एक साल की इबादत लिखी जाती है
📕📚 क्या आप जानते हैं,सफह 368
जो शख्स बिला उज़्र रमज़ान का एक भी रोज़ा खो देगा तो अगर वो सारी ज़िन्दगी भी रोज़े से रहेगा तो उस एक रोज़े की फज़ीलत ना पा सकेगा
📕📚 दारकुतनी,जिल्द 2,सफह 212
हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम फरमाते हैं कि मुसलमान को जो भी माल का नुक्सान होता है वो ज़कात ना देने के सबब से होता है
📕📚अत्तरग़ीब वत्तरहीब जिल्द 1 सफह 308
📕📚 बहारे शरीयत,हिस्सा 5,सफह871
इस महीने में नेकियों का सवाब बढ़ाकर 70 से 700 गुना तक कर दिया जाता है
📕📚 बहारे शरीयत,जिल्द 1,हिस्सा 5,
जिसने किसी रोज़ादार को सिर्फ एक खजूर से ही अफ्तार करा दिया तो उसे उतना ही सवाब मिलेगा जितना रोज़ादार को मिला
📕📚 बहारे शरीयत,जिल्द 1,हिस्सा 5
जिसने मक्का शरीफ में रमज़ान पाया तो उसे एक लाख रमज़ान का सवाब मिलेगा
📕📚 बहारे शरीयत,हिस्सा 5, जिल्द 1
इस महीने में हर रोज़ मौला तआला 10 लाख लोगों को जहन्नम से आज़ाद करता है और आखिर दिन महीने भर की गिनती के बराबर
📕📚 बहारे शरीयत,हिस्सा 5, जिल्द 1
जिसने रमज़ान पाया और अपनी बख्शिश ना करा सका वो हलाक हुआ
📕📚 बहारे शरीयत,हिस्सा 5, जिल्द 1
जिसने रमज़ान में किसी मुसलमान की हाजत रवाई की तो मौला तआला उसकी 1000 हाजतें पूरी करेगा
📕 📚क्या आप जानते हैं,सफह 369
एक काफिर को सिर्फ रमज़ान का एहतेराम करने पर ईमान जैसी दौलत मिल गई
📕 📚नुज़हतुल मजालिस,जिल्द 1,सफह 136
जो मुसलमान इस मुबारक महीने में इंतेक़ाल करेगा उससे क़ब्र में सवाल जवाब ही नहीं होगा ना अभी और ना कभी
📕📚 दुर्रे मुख्तार,जिल्द 1,सफह 596
_____________
🌹والله تعالیٰ اعلم بالصواب🌹
COMMENTS